लोकसभा चुनाव: पहले दिन 101 शासकीय सेवकों ने किया डाक मतपत्र से मतदान
- मॉडल स्कूल में बनाये गए तीन फेसिलिटेशन सेंटर 15 और 16 अप्रैल को भी होगा मतदान
जबलपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तहत चुनाव ड्यूटी पर तैनात ऐसे 101 शासकीय सेवकों ने रविवार को मॉडल स्कूल स्थित सुविधा केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इनमें जबलपुर जिले के दूसरे जिलो में चुनाव ड्यूटी पर तैनात 60 शासकीय सेवक तथा दूसरे जिलो के जबलपुर जिले में चुनाव ड्यूटी में लगाये गये 41 शासकीय सेवक शामिल हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसे सभी शासकीय सेवक जो जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, लेकिन निर्वाचन कार्य में उनकी ड्यूटी अन्य जिलों में लगी है तथा ऐसे शासकीय सेवक जो अन्य जिलों के मतदाता हैं एवं उनकी चुनाव ड्यूटी जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगी है और इस वजह से वे मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर वोट नहीं डाल सकेंगे, उन्हें डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ऐसे सभी शासकीय सेवक जिनमें पुलिस एवं रेल पुलिस के जवान भी शामिल हैं मतदान की सुविधा देने मॉडल स्कूल के कक्ष क्रमांक 13, 14 एवं 16 में फेसिलिटेशन सेंटर्स (सुविधा केंद्र) बनाये गये हैं । ऐसे शासकीय सेवक लगातार तीन दिन 14, 15 एवं 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे । मॉडल स्कूल के कक्ष क्रमांक 13 एवं 14 स्थित फेसिलिटेशन सेंटर्स पर जबलपुर में निवासरत अन्य जिलों में चुनाव ड्यूटी में तैनात शासकीय सेवक तथा कक्ष क्रमांक 16 स्थित फेसिलिटेशन सेंटर पर अन्य जिलों में निवासरत जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मी अपना मतदान कर सकेंगे। ऐसे सभी शासकीय सेवकों से डाक मतपत्र से मतदान करने सहमति फार्म-12 पूर्व में ली गई थी।
डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जा रही है तथा पारदर्शिता हेतु इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जबलपुर जिले के दूसरे जिलों में और दूसरे जिलों के जबलपुर जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात शासकीय सेवकों से शेष बचे दो दिनों 15 एवं 16 अप्रैल को अपनी सुविधानुसार फेसिलिटेशन सेंटर पहुँचकर मतदान करने की अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।