अनूपपुर: बेचने की फिराक में घूम रहे दो लोग 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
अनूपपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले की वेंकटनगर पुलिस चौकी ने अवैध गांजा पर कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे दो लोगो को पकड़ा कर से लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया है।
वेंकटनगर पुलिस चौकी पुलिस को मंगलवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुण्डा तिराहा के पास दो लोग गांजा रख बेचने या कहीं ले जाने के फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने मुण्डा तिराहा पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों के पास एक बोरी में पैकेट में बंधे अवैध मादक पदार्थ गांजा था।
पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह लोधी पुत्र संतोष लोधी निवासी ग्राम घोटरिया थाना गैसाबाद और 32 वर्षीय हल्ले उर्फ टेक सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी कुआखेड़ा थाना हटा जिला दमोह मुण्डा तिराहा के पास गांजा रख बेचने या कहीं ले जाने के फिराक में थें जिनके पास वजन 10 किलो 570 ग्राम गांजा बोरी में था। जिस पर दोनों आरोपितों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएक्स के तहत कार्रवाई की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।