अनूपपुर: चैकिंग के दौरान बस से 10 किलो विस्फोटक जब्त, चालक को नहीं मालूम किसने छोड़ा बैग
अनूपपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की सीमाओं पर पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार नजर रख रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस व एसएसबी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रामनगर थाना अंतर्गत मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से विस्फोटक से भरा बैग जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 सीमा चेक पोस्ट पर बुधवार को पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को चैकिंग के दौरान लावारिस बैग जप्त किया, जिसमें 10 किलो बारूद और रस्सी मिली है। बस के चालक ने बताया कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कई यात्री चढ़ते उतरते हैं। यह बैग किसने रखा मुझे इसकी कोई जानकारी है। बस में 36 यात्री सवार थे। थाना रामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।