मंदसौर: 10 फिट लंबा मगरमच्छ गांव तक पहुंचा, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने पकड़ा

मंदसौर: 10 फिट लंबा मगरमच्छ गांव तक पहुंचा, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: 10 फिट लंबा मगरमच्छ गांव तक पहुंचा, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने पकड़ा


मंदसौर, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले के मल्हारगढ़ तहसील के गांव छोटी गुड़भेली में गाँव के पास ही झाड़ियों में रविवार को ग्रामीण गोविन्द सिंह, मुकेश, प्यारसिंह सहित अन्य नें विशालकाय मगरमच्छ देखा। ग्रामीणों ने तुरत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम कुछ देर में मगरमच्छ को पकड़ने गांव पहुंची।

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 10 फिट लम्बा 3 क्विंटल वजनी मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की जिसके बाद अब इस मगरमच्छ को गांधीसागर जलाशय मे छोड़ा जाएगा। इस दौरान ग्रामीण गोविन्द सिंह, प्यार सिंह, मुकेश, जयदीप राठौर सहित अन्य ग्रामीण व वन विभाग की टीम के साथी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story