जबलपुरः अवैध हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार, 14 कट्टे, एक पिस्टल, 19 कारतूस बरामद

जबलपुरः अवैध हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार, 14 कट्टे, एक पिस्टल, 19 कारतूस बरामद
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः अवैध हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार, 14 कट्टे, एक पिस्टल, 19 कारतूस बरामद


जबलपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर व ग्रामीण इलाकों में दस बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। आरोपियों के पास से 14 देशी कट्टा व एक पिस्टल सहित 19 कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने तीन दो पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम समीर वर्मा ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मुखबिरों की सूचना पर पृथक-पृथक कार्रवाई की गई। जिसके तहत थाना गढ़ा अंतर्गत बजरंग नगर कॉलोनी में दबिश देते हुए आरोपी ज्ञानी उर्फ ज्ञानचंद पुत्र स्व. रैवाराम विश्वकर्मा (48) निवासी साकल रोड डॉक्टर इकबाल के पास थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर से पांच देशी कट्टे व आठ नग जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 20 एनए 4134 भी जब्त की गई। कमल यादव पुत्र गेंदा लाल यादव (34) निवासी ग्राम रौसरा थाना पाटन जिला जबलपुर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

वर्मा ने बताया कि बड्डा दादा मैदान में दबिश देकर विजय सिह उर्फ तखत सिंह पुत्र जाहर सिंह लोधी (41) निवासी ग्राम छक्का महगंवा थाना पाटन जिला जबलपुर से देशी एक पिस्टल, एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा थाना तिलवारा अंतर्गत रमनगरा नहर किनारे पान टपरे के पास के पास दबिश देते हुए अंकित बर्मन पुत्र छोटेलाल बर्मन (22) निवासी चौधरी मोहल्ला रमनगरा थाना तिलवारा से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं आरोपी तनिश रजक पुत्र हीरालाल रजक (19) निवासी शाह नाला तिलवारा से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस जब्त किया गया। थाना गोरखपुर अंतर्गत बेन मोहल्ला रामपुर में दबिश देते हुए आरोपी शाहिद उर्फ साहिल बेन पुत्र संतोष बेन निवासी बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

इसी तरह सनी उर्फ चंदन गोटिया पुत्र भैयालाल गोटिया (25) निवासी ईसाई कब्रिस्तान के पास कांचघर घमापुर से देशी कट्टा, एक कारतूस एवं तनिष पुत्र आशीष जायसवाल निवासी शीतला माई बल्दी कोरी दफाई घमापुर से देशी एक कट्टा, एक कारतूस तथा थाना गोहलपुर अंतर्गत गाजी नगर में दबिश देते हुए वसीम उर्फ डॉक्टर (37) निवासी बेनीसिंह की तलैया सिरसातले गोहलपुर से एक देशी कट्टा, एक कारतूस बरामद किया गया है। हनुमानताल सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास दबिश देते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ गोलू चक्रवर्ती (29) निवासी कुम्हार मोहल्ला सिंधी केम्प हनुमानताल से देशी 1 कट्टा, 1 कारतूस जब्त किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ गढ़ा, तिलवारा, गोरखपुर, गोहलपुर व हनुमानताल थाने में आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story