मप्र अकादमी के 04 खिलाड़ी एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 के लिए चयनित
भोपाल, 25 अप्रैल (हि.स.)। आगामी 27 अप्रैल को नेपाल को पोखर में आयोजित होने जा रही एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में मप्र ट्रॉयथ्लॉन अकादमी भोपाल के दो बालक और दो बालिका यानी कुल चार खिलाड़ी चयनित हुये हैं। इन चयनित खिलाड़ियों में अंकुर चेहर, अभिषेक मोडवाल, दुर्विशा पवार और रमा सोनकर शामिल हैं।
चारों खिलाड़ी पोखर नेपाल में आयोजित एशिया कप ट्रॉयथ्लॉन चैम्पियनशिप 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चैम्पियशिप में 15 देशों के 63 महिला और पुरूष खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत, जापान, आइसलैण्ड, उज्वेकिस्तान, सीरिया, बांग्लादेश, मॉरिशस, टोगो, आस्ट्रेलिया, इजिप्ट, गुआम, आयरलैण्ड, नेपाल, इन्डोनेशिया, ट्यूनेशिया के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे हैं। मप्र अकादमी के चयनित चारों खिलाड़ी प्रशिक्षक कैप्टन मनोज झा के मार्गदर्शन में अकादमी में प्रशिक्षणरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।