सिवनीः पेंच बफर जाेन में रोमांचक नजारा, डाल पर फंसा तेंदुआ और नीचे मंडराते जंगली कुत्ते
सिवनी, 13 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व के बफर ज़ोन में शनिवार को वन्य जीव तेंदुआ का एक दुर्लभ और रोमांचक दृश्य देखने को मिला। एक शिकारी तेंदुआ नाज़ुक डाल पर सिमटा बैठा था, उसकी मांसपेशियां तनी हुई थीं और नज़रें नीचे मंडरा रहे जंगली कुत्तों के झुंड पर टिकी थीं। नीचे जंगली कुत्ते उछलते-कूदते, घेरा बनाकर मौके का इंतज़ार कर रहे थे।
डाल पर बैठे तेंदुए को नीचे झुंड बनाकर घेरे जंगली कुत्ते लगातार निगाहें टिकाए हुए थे। अचानक मौका पाते ही तेंदुआ फुर्ती से नीचे उतरा और जंगली कुत्तों को चकमा देते हुए तेजी से जंगल की ओर भाग निकला। कुछ पलों के इस घटनाक्रम ने जंगल में शिकारी और शिकार के बीच चलने वाले सतत संघर्ष को साफ तौर पर दर्शाया।
हर गुजरता पल तनाव से भरा था, जहां एक छोटी-सी हलचल पूरी कहानी बदल सकती थी। यह दृश्य पेंच के कोर ज़ोन का नहीं, बल्कि बफर क्षेत्र का था, जहां जंगल की असली और कच्ची सच्चाई बिना किसी पटकथा के सामने आती है।
बफर ज़ोन कोई शांत किनारा नहीं, बल्कि एक जीवंत और सांस लेता हुआ वन क्षेत्र है, जहां शिकारी धैर्य, रणनीति और साहस की परीक्षा लेते हैं। ऐसे दृश्य यह साबित करते हैं कि जंगल नक्शों पर खींची गई सीमाओं को नहीं मानता।
पेंच का बफर क्षेत्र वन्य प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर है, जहां हर सफारी में सीधे प्रकृति के संघर्ष और संतुलन का साक्षात्कार होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

