श्योपुर : यातायात पुलिस ने 51 बाइक चालकों पर किया 15300 का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुर : यातायात पुलिस ने 51 बाइक चालकों पर किया 15300 का जुर्माना


श्योपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की मृत्यु दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देश पर श्योपुर पुलिस द्वारा गत 11 दिसम्बर 2025 से चलाये जा रहे 21 दिवसीय हेलमेट चैकिंग अभियान (हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ अभियान) संचालित किया जा रहा है।

शुक्रवार को यातायात निरीक्षक संयज सिंह राजपूत ने बताया कि इस अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के यातायात थाने के सामने महाराणा प्रताप चौराहे तथा पाली रोड पर देहात थाने के सामने यातायात पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई, चेकिंग में बिना हेलमेट बाइक चलने वाले 51 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर 15300 का समन जुर्माना किया गया। साथ ही आगे से वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं अपने परिवार व मित्रजनों को भी हेलमेट के लिए प्रेरित करने के लिए समझाइश दी, और हेलमेट के महत्व तथा हेलमेट न लगाने से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया।

हेलमेट के अभाव में दो साल में 104 लोग गवां चुके जान

पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विगत दो वर्षों में बिना हेलमेट के सड़क हादसों में 104 लोगांें की जान जा चुकी है। वर्ष 2024 में श्योपुर जिले में दुपहिया वाहन चालकों की कुल 152 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें से बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 59 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं वर्ष 2025 में दुपहिया वाहन चालकों की कुल 160 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई,जिसमें से 45 लोगों की मृत्यु हेलमेट न लगाने के कारण हुई। दोपहिया वाहन चालकों की जीवन रक्षा हेतु अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट पहन कर चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्‍णव

Share this story