श्याेपुर: गायों को घेरकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने वाले विधायक सहित 17 कांग्रेसियों पर एफआईआर
- आदेश का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही
श्योपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्याेपुर जिले में सड़कों पर आवारा घूमने वाले गौवंश को घेरकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल सहित 17 लोगों पर शनिवार काे प्रकरण दर्ज किया गया है।
मालूम हो कि, श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल ने गत 11 दिसम्बर को बंद पड़ी गौशालाओं और सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंश को घेरकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेसियों ने आवारा मवेशियों को जबरन कलेक्ट्रेट के भीतर प्रवेश कराने का प्रयास किया। पुलिस को मुख्य गेट की तालाबंदी करनी पडी थी। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
प्रतिबंध के बाद भी प्रदर्शन करने पर हुई कार्यवाही
जिलाधीश अर्पित वर्मा ने 10 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से 100 मीटर की परिधि के आस-पास शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने के साथ ही किसी प्रकार के जुलूस, धरना प्रदर्शन, सभा, नारेबाजी, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया हुआ था, लेकिन प्रतिबंध के बाद भी कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया। इसी के चलते कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
इन नेताओं पर दर्ज हुई प्रथमिकी
कोतवाली पुलिस द्वारा प्रतिबंध के बाद भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आवारा मवेशियों के साथ प्रदर्शन करने के मामले को लेकर श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल फौजी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामभरत मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, कांग्रेस कार्यकर्ता जसवंत बछेरी सहित 10-12 अन्य खिलाफ बीएनएस की धारा 223 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

