राजगढ़ः नगरपरिषद अध्यक्ष के पति की तबीयत बिगड़ने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नगरपरिषद अध्यक्ष के पति की तबीयत बिगड़ने से मौत


राजगढ़ः नगरपरिषद अध्यक्ष के पति की तबीयत बिगड़ने से मौत


राजगढ़,11 जून (हि.स.)। जिले के खिलचीपुर नगरपरिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार के पति वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण मालाकार की बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जब वह अपने रिश्तेदार से प्लाॅट के संबंध में बातचीत कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता रामकरण मालाकार सुबह कालाजी की बड़ली स्थित आरा मशीन पहुंचे थे, जहां रामेश्वर मालाकार से खरीदे गए प्लाॅट के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, बेसुध हालत में रिश्तेदार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों का कहना है कि संभवतःउनकी मौत हृदयाघात होने से हुई है। रामकरण मालाकार पूर्व में नगरपरिषद उपाध्यक्ष रह चुके है, वर्तमान में वह माली समाज के अध्यक्ष भी थे और वह अपनी पत्नी के नगरपरिषद अध्यक्ष के कार्यकाल में सक्रीय सहयोग कर रहे थे। उनके निधन से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story