राजगढ़ः घर में घुसकर बालिका के साथ छेड़छाड़, आरोपित फरार

राजगढ़, 3 फरवरी (हि.स.)। माचलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली कक्षा सातवी की छात्रा ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर घर में घुसकर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार नाबालिक बालिक ने शिकायत दर्ज की, बीती रात पड़ोस में रहने वाला मोनू अग्रवाल घर के सामने गाली-गलौंज करने लगा, दरवाजा खोलने पर वह जबरन घर में घुस गया,जिसने बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। बताया गया कि घटना के दौरान बालिका घर में अकेली थी साथ ही पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी वह स्कूल जाने के दौरान पीछा कर परेशान करता था। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक