राजगढ़ः क्लीनिक संचालक ने टीम के साथ की अभद्रता, नशे के इंजेक्शन जब्त कर क्लीनिक की सील
राजगढ़, 6 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में शनिवार को बांडीखाली स्थित संचालित अजय क्लीनिक पर नशे के इंजेक्शन लगाने की सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम के साथ संचालक ने अभद्रता कर झूमाझटकी कर दी। तलाशने पर टीम को बड़ी मात्रा में नशे के इंजेेक्शन मिले वहीं वैध कागजात नही होने पर क्लीनिक को सील किया गया। पुलिस ने मामले क्लीनिक संचालक सहित उसके बेटे पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
दवा निरिक्षक दिलीप अग्रवाल को सूचना मिली कि बांडीखाली ब्यावरा स्थित बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अजय क्लीनिक पर 100 रुपए में नशे के इंजेक्शन बेचे व लगाए जाते है। दवा निरीक्षक व पुलिस टीम मामले की पड़ताल करने पहुंचे तो क्लीनिक संचालक अजय विश्वकर्मा ने टीम के साथ मारपीट कर अभद्रता की और संयुक्त टीम को क्लीनिक से बाहर कर दिया। इसके बाद दवा निरीक्षक की सूचना पर थानाप्रभारी वीरेन्द्र धाकड़, सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल, सिविल अस्पताल ब्यावरा अधीक्षक डाॅ. सौरिन दत्ता, डाॅ.जेके.शाक्य सहित अन्य कर्मचारी क्लीनिक पर पहुंचे। टीम के द्वारा मौके से बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन जब्त किए गए साथ ही क्लीनिक में कोई वैध दस्तावेज नही मिलने पर सील किया गया। पुलिस ने मौके से संचालक रामप्रसाद पुत्र कंवरलाल विश्वकर्मा और उसके बेटे अजय विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।टीम ने क्लीनिक से एविल, मेडाजोलम,पिप्जो,आरलोक, टीएमडी टेबलेट सहित अन्य दवाईयां और इंजेक्शन जब्त किए है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

