राजगढ़ः आवारा स्वानों की नसबंदी का कार्य प्राथमिकता से करें-कलेक्टर डाॅ.मिश्रा

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः आवारा स्वानों की नसबंदी का कार्य प्राथमिकता से करें-कलेक्टर डाॅ.मिश्रा


राजगढ़,8 दिसम्बर(हि.स.)। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में समय- सीमा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क पर रहने वाले स्वानों की नसबंदी का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में शिकायतों के निवारण, ई-ऑफिस उपयोग, ई-केवायसी, समय-सीमा की शिकायतों, सीएम हेल्पलाईन तथा शासकीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन में जल संसाधन विभाग के कमजोर प्रदर्शन पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अधिकारी द्वारा विवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध न करवाने पर सचिव ग्राम पंचायत भ्याना को निलंबित करने साथ ही जिला योजना अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने सीएम हेल्पलाइन पर बाॅटम 5 अधिकारियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए साथ ही जो कर्मचारी विशेषकर सीएचओ, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नही कर रहे है, उनका वेतन रोका जाए। संविदा कर्मियों का वेतन समय पर जारी हो, इसके लिए डीडीओ को आवश्यक जानकारी समय पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में माइक्रो इरिगेशन को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी पर एफआईआर की कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में पेंशनरों, ई-केवायसी, समग्र ई-केवायसी तथा ई-ऑफिस में लंबित फाइलों के निस्तारण की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के लंबित मामलों को अगले 15 दिनों में प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। बैठक में पंचायत निधियों का उपयोग कर श्मशान घाटों के सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने आवारा स्वानों की नसबंदी का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश सभी पशु के लिए सर्जन और पशु चिकित्सक विभाग सुनिश्चित करेंगे एवं नगरपालिका द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगी। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारी जो दो पहिया वाहन का उपयोग करते है, उन्हें हेलमेट लगाना अनिवार्य करें। हेलमेट नही लगाने वाले अधिकारी- कर्मचारियों पर पुलिस चालानी कार्यवाही की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story