राजगढ़ःहनुमान जनमोत्सव पर सुंदर लय-ताल के साथ होगा सामुहिक सुंदरकांड का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःहनुमान जनमोत्सव पर सुंदर लय-ताल के साथ होगा सामुहिक सुंदरकांड का आयोजन


राजगढ़, 11 अप्रैल (हि.स.)। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 12 अप्रैल को श्री अंजनीलाल मंदिर धाम पर लगातार तीसरे वर्ष सामुहिक सुंदरकाण्ड पाठ का अद्भुत आयोजन होगा, जिसमें बिना रूके-बिना थके-बिना भजनों के सुंदर लय व ताल के साथ सामुहिक सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस अनूठे धार्मिक आयोजन के प्रति आम लोगो में अतिउत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु सुंदरकाण्ड में शामिल होने के लिए अपना पंजीयन कराने मंदिर धाम पर पहुंच रहे है। सामुहिक सुंदरकाण्ड का पाठ सुंदर लय-ताल व मध्यम संगीतमय धुन के साथ पूरी एकाग्रता से किया जाएगा।

पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 251 श्रद्धालुओं का पंजीयन किया जा रहा है। वह दृश्य बहुत सुंदर और भाव विभोर करने वाला होता है जब एक साथ सैकड़ो लोग सुंदर चैपाई गान से मंदिर धाम को गुंजायमान कर सभी में आनंद का भाव पैदा कर देते है। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सामुहिक सुंदरकाण्ड का आयोजन मंदिर धाम पर स्थित सभा भवन के सामने वाले परिसर में होगा, इसमें मंच के समक्ष क्रम व पंक्बिद्ध होकर सभी लोग आसन ग्रहण करेंगे। सामुहिक सुंदरकाण्ड में आमजन,महिला वर्ग सहित बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। यह धार्मिक आयोजन पूरी तरह निःशुल्क होगा, इसका पंजीयन समय के पूर्व कराना होगा साथ ही जिनका पंजीयन होगा, उन्हें ही 251 की संख्या वाले विशेष श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। महिला व पुरुषों के बैठने की प्रथक से व्यवस्था रहेगी। गत वर्षानुसार इस वर्ष भी यह तय किया है कि पुरूष वर्ग सफेद कुर्ता-पायजामा, धोती पहनकर आएंगे, समितियों के अलावा सभी लोगो से इसी गणवेश में आने की अपेक्षा की गई है जबकि महिलाओं से पीले वस्त्रों के साथ आने की अपेक्षा की गई है। पंजीयनधारी व वेशभूषा वाले श्रद्धालुओं को एक साथ पंक्तिबद्व बैठाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैठने, आरती और प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story