राजगढ़ःमीटिंग से लौट रहे कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू की हार्ट अटैक से मौत

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़,30 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ 30 वर्षीय बाबू की बुधवार दोपहर हृदयाघात होने से मौत हो गई, जो कार्यालय में आयोजित मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार कलेक्ट्रेट पदस्थ बाबू लवकुमार (30) पुत्र लक्ष्मीनारायण तावड़िया की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया गया है कि कलेक्ट्रट में आयोजित मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे तभी कार्यालय परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह नीचे गिर गए। कार्यालय में मौजूद लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।चिकित्सकों का कहना है संभवतः उनकी मौत हृदयाघात आने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story