राजगढ़ःफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़,3 फरवरी (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र के सुदर्शन नगर में किराए से रहने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम उरली थाना सीहोर हालमुकाम सुदर्शन नगर सारंगपुर निवासी अंकित(42) पुत्र इंदरसिंह राजपूत ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक एसवीसीएल फाइनेंस कंपनी में काम करता था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story