राजगढ़ःअतिवर्षा के चलते प्रशासन अलर्ट, जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःअतिवर्षा के चलते प्रशासन अलर्ट, जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण


राजगढ़, 28 जुलाई (हि.स.)। जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए जिला व स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने सोमवार को खिलचीपुर के सोमवारिया पुल,मोहनपुरा डेम, अजनार नदी और ब्यावरा में अस्पताल रोड़ पर जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पुल पर पानी होने की स्थिति में बेरीकेड्स लगाकर रास्ता रोकें साथ ही नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत अमला अलर्ट रहे।

कलेक्टर ने कहा कि अजनार नदी का पानी घरों में भरने की स्थिति में आमजन को राहत शिवरों में शिफ्ट किया जाए। कलेक्टर ने जिले के आमजन से अपील की है कि पानी होने की स्थिति में कोई भी पुल-पुलिया पार न करे साथ ही जलभराव वाले क्षेत्र में न जाए। वहीं लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 वी तक समस्त शासकीय व अशासकीय विधालय सहित समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं में 29 जुलाई मंगलवार का अवकाश घोषित किया है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने 29 जुलाई को जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों का अवकाश घोषित किया।

निरीक्षण के दौरान खिलचीपुर एसडीएम अंकिता जैन, ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा, मोहनपुरा परियोजना अधिकारी अशोक दीक्षित, एसडीओपी प्रकाश शर्मा, सीएमओ इकरार अहमद, शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story