यूएफबीयू के आह्वान पर 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

WhatsApp Channel Join Now
यूएफबीयू के आह्वान पर 24 और 25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल


शिवपुरी, 23 फरवरी (हि.स.)। बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन, लंबित मुद्दों का समाधान, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करना, यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान आदि को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस द्वारा 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के पूर्व के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के तहत 21 फरवरी को प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसी तारतम्य में फोरम की स्थानीय इकाई द्वारा 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को शाम 5:30 बजे प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव क्षेत्र- 5 हेमंत उपाध्याय ने बताया कि फोरम में शामिल घटक संगठनों एवं उनके बैंक वाइज संगठनों ने साथियों के साथ प्रदर्शन एवं सभा में भाग लिया। इस अवसर पर यूएफबीयू के आव्हान पर जिले में कामरेड साथियों ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता

Share this story