मप्र- जीतू पटवारी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से की मुलाकात, ‘पानी कांड’ पर हुई बंद कमरे में चर्चा
इंदौर, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से उनके निवास पर मुलाकात की । भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों और लगातार सामने आ रही गंभीर शिकायतों के बीच यह मुलाकात साधारण शिष्टाचार से कहीं अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुलाकात के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे। बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में पेयजल की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जमीन पर समाधान निकालना जरूरी है, लेकिन सत्ताधारी दल आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त है।
पटवारी ने बताया कि एनजीटी की रिपोर्ट सरकार के लिए चेतावनी है, जिसमें साफ कहा गया है कि मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में पानी पीने योग्य नहीं है। भागीरथपुरा में हुई मौतें बेहद गंभीर हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि आम जनता का जीवन सुरक्षित करने का मामला है। कांग्रेस प्रदेशभर में पानी की गुणवत्ता पर सामाजिक ऑडिट कराने जा रही है। इसके अलावा, पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी कल इंदौर आएंगे, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। प्रशासन की अनुमति न देने पर उन्होंने सवाल उठाए।
पानी की स्थिति खराब, इसे मिलकर सुधारना होगा- सुमित्रा महाजन
पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जीतू पटवारी के साथ हुई मुलाकात पर कहा कि पहले भी पटवारी उनसे मिलते रहे हैं और जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर रहते हैं।उन्होंने माना कि शहर के कई क्षेत्रों में पानी की स्थिति खराब है और इसे मिलकर सुधारना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थाओं के विशेषज्ञों की मदद लेकर तकनीकी समाधान तैयार किए जाएं और सरकार तक पहुंचाए जाएं। महाजन ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका मजबूत होनी चाहिए और ऐसे मुद्दों को उठाना उसका अधिकार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

