झाबुआ: सरस्वतीनंदन स्वामी के प्रागम्य महोत्सव पर अखंड नाम कीर्तन सप्ताह का आयोजन 6 जनवरी से
झाबुआ, 5 जनवरी (हि.स.)। जिले के थान्दला नगर में पद्मावती नदी के तट पर स्थित श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा में श्री सरस्वतीनंदन स्वामीजी महाराज के प्रागम्य महोत्सव पर परंपरागत रूप से आयोजित होने वाला अखंड नाम कीर्तन सप्ताह इस वर्ष सोमवार 6 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। आयोजित महोत्सव के पूर्व गत 21 दिनों से जारी महाअनुष्ठान की आज रविवार को पूर्णाहुति संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह समारोह परंपरागत रूप से पिछले लगभग 8 दशक से भी अधिक समय से अनवरत रूप से मनाया जाता रहा है, ओर इस उत्सव में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में महाराजजी के अनुयायी मध्यप्रदेश सहित गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न स्थानों से आते हैं। महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष, श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक निजी न्यास, वैकुंठ धाम गुरुद्वारा, थांदला, राजेन्द्र अग्निहोत्री ने आज रविवार को बताया कि सनंदनावतार श्री सरस्वतीनंदन स्वामीजी महाराज के प्रागम्य उत्सव पर आयोजित अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह का शुभारंभ पौष मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि सोमवार 6 जनवरी 2025 से होगा, जो कि सोमवार पौष शुक्ल पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 तक अनवरत रूप से चलेगा।
राजेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि आयोजित नाम कीर्तन सप्ताह के पूर्व होने वाले 21 दिवसीय महाअनुष्ठान की पूर्णाहुति आज रविवार को संपन्न हो गई। अनुष्ठान के अंतर्गत ग्यारह दिवसीय श्री गणपति अर्चनाभिषेक के रूप में श्री गणपति अथर्वशीर्ष सहस्त्रावर्तन, श्री अन्नपूर्णा अभिषेक, श्रीसरस्वती अभिषेक, श्री कुबेर रूद्राभिषेक श्रीदेवी महालक्ष्मी का श्री सूक्त के मंत्रों से अर्चनाभिषेक सहित श्रीविष्णुसहस्त्रनाम महाजपयोग, श्रीमद्भगवद्तगीता एवं श्रीमद्भागवत पारायण के साथ ही साथ ही पुरूसुक्त के मंत्रों से महाराजजी का अर्चनाभिषेक किया गया।
अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार 13 जनवरी को स्वामीजी महाराज का जन्मोत्सव पूरे विधि-विधान पूर्वक ब्रह्म वैला में प्रातः काल 3 बजे से 6:30 बजे तक धूमधाम से आयोजित होगा, तथा प्रातः काल 8 बजे से पादुका पूजन और मध्याह्न काल 12 महाआरती होगी। तत्पश्चात महाप्रसादी भोज का आयोजन रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।