झाबुआ: राजस्व समाधान शिविर में हुआ 546 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण 

WhatsApp Channel Join Now

झाबुआ, 6 दिसंबर (हि.स.)। आम जन की राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शुक्रवार को जिले प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 12 ग्राम पचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार जिले में कुल 604 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 546 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

राजस्व समाधान शिविर आयोजन के संबंध दी गई जानकारी में जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बताया गया कि शासन के साथ निर्देशानुसार 15 नवम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक राजस्व महाभियान 3.0 संचालित है, जिसमें राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कार्य जैसे नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा तरमीम व समग्र ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किये जा रहे है। यह अभियान राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटल और भौतिक सुधार, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटान और किसानों के लाभार्थी योजनाओं से जुड़ाव को सुनिश्चित करने हेतु चलाया जा रहा है।

कलेक्टर के अनुसार राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किए जाने हेतु झाबुआ शासन की मंशा अनुसार आम जन की राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले के प्रत्येक राजस्व न्यायालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 12 ग्राम पचायतों में आज शुक्रवार को विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त शिविर द्वारा सभी 12 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन कराया जाकर कुल 34 फौती नामान्तरण के आवेदनों का त्वरित निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण की गई। जिले में कुल 604 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 546 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा

Share this story