छतरपुर:प्रेम प्रसंग के चलते युवक काे चाकू से गाेदकर माैत के घाट उतारा

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:प्रेम प्रसंग के चलते युवक काे चाकू से गाेदकर माैत के घाट उतारा


छतरपुर, 26 नवंबर (हि.स.)।छतरपुर जिले के बिजावर में मंगलवार काे एक युवक की चाकू से गोदकर सनसनीखेज हत्या की वारदात काे अंजाम दिया गया है। आरोपित ने किशाेर पर चाकू से सात बार हमला बाेलते हुए दर्दनाक घाव देकर चाेट पहुंचाई। हत्या करने के बाद मौके से भाग रहे आरोपित को पुलिस ने कुछ ही देर बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दावा किया है कि प्रारंभिक पड़ताल में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हाेना सामने आ रहा है।

इस संबंध में बिजावर नगर निरीक्षक कमलजीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10:30 बजे की है। बिजावर की साहू कॉलोनी के समीप बड़े बगीचा में चोपरा मोहल्ला निवासी नदीम पिता राजू खान को मोहल्ले के ही अतहर खान काे खेत पर ले जाकर चाकू से उस पर तब तक वार किया जब तक नदीम खाॅ माैत के घाट नहीं उतरा। मृतक के सीने पर आरोपित ने चाकू से सात बार हमला करते हुए गहरे घाव कर दिए थे, जिससे उसके सीने और पेट में चोट आने और लगातर रक्त सिराव हाेता रहा । अपने मनसूबे पूरे करने बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। माैके पर माैजूद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद मृतक परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने नदीम काे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित अतहर खान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एसपी अगम जैन ने बताया कि बिजावर थाना क्षेत्र में सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित और पीड़ित पक्ष से बात कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा हाेना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं से भी विवेचना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story