अनूपपुर: विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन रविवार को रजहाधाम में

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन रविवार को रजहाधाम में


अनूपपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती के विख्यात रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर मे रविवार, 18 जनवरी विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजन की दृष्टि से अनूपपुर नगर को चार बस्तियों मे वर्गीकृत किया गया है। इन चार बस्तियों में चार अलग - अलग दिन हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगें। प्रथम हिन्दू सम्मेलन रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर पुरानी बस्ती मे 18 जनवरी , की दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। बूढी माई मन्दिर परिसर मे बस्ती के सर्व हिन्दू समाज के लोग एकत्रित होंगे। यहाँ माई की पूजा अर्चना उपरांत भजन - कीर्तन करते हुए लोग शोभायात्रा निकाल कर दोपहर रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर पहुंचेगें। यहाँ हनुमत लला के पूजन उपरांत मन्दिर परिसर के समीप हिन्दू सम्मेलन का मंचीय कार्यक्रम होगा। जिसे समाज के दो प्रबुद्ध गणमान्य संबोधित करेंगे। इसके पश्चात सामाजिक समरसता प्रसाद भण्डारा मे लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। 22 जनवरी को शंकर मन्दिर चौक मे हरिओम ताम्रकार के बाडा में नगर का दूसरा हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जबकि 24 जनवरी को सरस्वती शिशु मन्दिर पटौराटोला और 31 जनवरी को सामतपुर शिव मारुति मन्दिर परिसर के समीप हिन्दू सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे।

घर - घर जा कर लोगों को कर रहे आमंत्रित

सर्व हिन्दू सम्मेलन मे शामिल होने के लिये नगर मे आयोजक मण्डल के लोग घर - घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। सभी लोगों से कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह करते हुए उन्हे आमंत्रित किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से कार्यकर्ताओं की टोली चेतनानगर, शांतिनगर,गणेश बस्ती, पुरानी बस्ती और बाजार क्षेत्र मे घर घर सम्पर्क कर के लोगों को हिन्दू सम्मेलन की जानकारी दे रहे हैं।

सामाजिक समरसता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिन्दू सम्मेलन

अनूपपु्र जिले मे आयोजित किये जा रहे इन शांतिपूर्ण, अनुशासित सर्व हिन्दू सम्मेलनों का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि जातिवाद के विरुद्ध अलख जगाते हुए हिन्दू सम्मेलन मे सामाजिक समरसता भोज के लिये प्रत्येक घर से एक - एक मुट्ठी अनाज, सब्जी या अन्य सहयोग एकत्रित किया जा रहा है। सभी जातियों के परिवारों से सहयोग स्वरूप अनाज एकत्रित करके उससे बने भोजन को प्रसाद स्वरुप सभी लोग एक साथ ग्रहण करेगें‌ । इससे जातीय विद्वेष खत्म होगा और समाज मे एकजुटता आएगी।

रामधुन, भजन कीर्तन के साथ निकलेगी शोभायात्रा

सर्व हिन्दू समाज आयोजन समिति ने हिन्दू सनातनी भाई - बहनों से बडी संख्या मे लोगो के साथ कार्यक्रम मे शामिल होने की अपील करते हुए बतलाया कि नगर मे शोभायात्रा मे रामधुन ,भजन - कीर्तन के साथ आध्यात्मिक और सामाजिक सद्भाव के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे हिन्दू समाज के सभी वर्ग के लोग बढ चढ कर सहभागिता करेगें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story