हाथियों ने बर्बाद की फसल, विधायक ने लिया नुकसान का जायजा

हाथियों ने बर्बाद की फसल, विधायक ने लिया नुकसान का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
हाथियों ने बर्बाद की फसल, विधायक ने लिया नुकसान का जायजा


खूंटी, 17 मई (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शायद ही कोई ऐसी रात गुजरती है, जब जंगली हाथी कहीं घर को न ध्वस्त करते हों या फसलों की बर्बाद न करते हो। तोरपा प्रखंड की बारकुली पंचायत के मनमनी गांव में जंगली हाथियों की झुंड ने गुरुवार की रात धान और टमाटर की तैयार फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया।

इसकी सूचना मिलने पर तोरपा के विधायक कोचे मुंडा शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मनमनी गांव पहुंचे और क्षति का जायजा लिया। विधायक ने कहा कि जंगली हाथियों से स्थायी निजात दिलाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह नाकाम है। पिछले चार दशकों से इस क्षेत्र में जंगली हाथी आतंक मचा रहे हैं, पर इसका समाधान करने की दिशा में ठोस प्रयास नहीं किये गये। उन्होंने प्रशासन सें मांग की कि प्रभावित लोगों को अवलंग उचित मुआवजा दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story