हरिजन बस्ती तोरपा में संभव ट्रस्ट ने किया गर्म कपड़ों का वितरण
खूंटी, 29 जनवरी (हि.स.)। सम्भव ट्रस्ट झारखंड और किसान मजदूर बेरोजगार मंच के संयुक्त तत्वावधान में हरिजन टोली तोरपा में सोमवार को गर्म कपड़े और स्वेटर का वितरण किया गया। सम्भव ट्रस्ट की मोनिका आर्या ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से हरिजन जाति के लिए कई सारी कल्याणकारी योजना चलायी जा रही हैं।
प्रत्येक व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सके, इसके लिए सम्भव ट्रस्ट कार्यरत है। मौके पर यूनाइटङ रिजिनल इनीशिएटिव के प्रवक्ता दीपक कुमार ने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उपस्थित जन समूह को प्रेरित किया। कार्यकम में बच्चों की अच्छी भागीदारी रही। बच्चों को उचित शिक्षा हमार क्षेत्र में ही उपलब्ध हो, ताकी भविष्य में बहार जाकर वे उच्च शिक्षा या नौकरी पाने में सक्षम बनें इस विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।