हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हथियार के साथ युवक गिरफ्तार


लोहरदगा, 29 अगस्त (हि.स.) । पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सेमरडीह निवासी उदित उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेमरडीह गांव निवासी उदित उरांव के पास अवैध हथियार है।

मामले को लेकर एसपी द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने उदित उरांव के घर की तलाशी ली तो उसके सोने वाले कमरे में रखे टेबल के अंदर एक देसी कट्टा पाया गया। छापामारी दल द्वारा उदित उरांव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में किस्को थाना में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story