हथियार की खरीद-बिक्री करते दो अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार

हथियार की खरीद-बिक्री करते दो अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हथियार की खरीद-बिक्री करते दो अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार


खूंटी, 7 मई (हि.स.)। पुलिस ने मंगलवार को तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में छापामारी कर दो अपराधियों को एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक टाटा नेक्शन गाड़ी के साथ अवैध हथियारकातूस की खरीद-बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में नीतीश कुमार और अतीश राम शामिल हैं। इस आशय की जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर क्रिकेटर ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुल्डा जंगल में कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियारों की खरद-बिक्री और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दाल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कुल्डा जंगल में छापामारी कर हथियार के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि आतीश राम का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ 2021 और 2022 में विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं। छापामारी टीम में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, पुलिस अव निरीक्षक अमरेंद्र मंडल और आनंद कुमार पंडित, सहायक अवर निरीक्षक जयदीप मेहता, हवलदार रूबेन केरकेट्टा शामिल थे। दोनों के खिलाफ तारपा थाने में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story