हजारीबाग में सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को पहली किस्त हस्तांतरित
हजारीबाग, 6 मार्च (हि.स.)। सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त भुगतान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान सह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस नगर भवन में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में पेंशन योजना के नए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की जायेगी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। साथ ही आज से प्रारंभ हो रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के शुभारंभ की जानकारी दी।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत मैट्रिक, इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक निवेदिता राय ने बताया कि सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब तक चार हजार लाभुकों का पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टि की गई है, जिसमें तीन हजार लाभुकों को प्रथम किस्त का लाभ दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।