सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम से खूंटी लौटे युवाओं का सीआरपीएफ कैंप में स्वागत

सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम से खूंटी लौटे युवाओं का सीआरपीएफ कैंप में स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम से खूंटी लौटे युवाओं का सीआरपीएफ कैंप में स्वागत


खूंटी, 1 दिसंबर (हि.स.)। 94वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल खूंटी और नेहरू युवा केंद्र रांची के सौजन्य से सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 2023-24 में भाग लेकर कोलकाता से खूंटी लौटे युवाओं का शुक्रवार को बटालियन परिसर में अधिकारियों ने स्वागत किया।

यह दल कोलकाता के लिए 23 नवंबर को रवाना हुआ था। 20 युवाओं के इस दल ने कोलकाता में 24 से 30 नवंबर तक चले आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग। खूंटी पहुंचने पर सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश रंजन मिश्रा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान आदिवासी युवाओं ने अधिकारियों के साथ यात्रा के अनुभव साझा किये और कहा कि उन्हें बहुत कुछ सीखने और देखने का मौका मिला।

बताया गया कि कोलकाता गए युवकों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और साथ ही पांच हजार की नकद राशि पुरस्कार के रूप में मिली। विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे युवाओं को प्रोत्साहन के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रदेश के आदिवासी युवाओं को देश के अन्य हिस्से से आए युवाओं के साथ विचार साझा करने का अवसर मिलता है।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण से देश की संस्कृति और आर्थिक विकास को समझने में मदद मिलती है तथा प्रतियोगिताओं में पुरस्कार मिलने से उनमें छिपी प्रतिभा को निखारने की प्रेरणा मिलती है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव भविष्य में व्यक्ति को देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक होता है। मिश्रा ने सभी युवा प्रतिभागियों से यात्रा के अनुभव अपने मित्रों, घरों और पड़ोसियों से साझा करने तथा ग्रामीण मित्रों को भी देश के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story