सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिया गया योजनाओं का लाभ

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिया गया योजनाओं का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिया गया योजनाओं का लाभ


खूंटी, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सभी प्रखंडों और नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायतों में आयोजित कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी ली। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में आमलोगों ने अपना आवेदन जमा किया। अबुआ आवास योजना क लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त किये गए। इसके साथ ही सावित्रीबाई फुले, सर्वजन पेंशन योजना आदि के लाभुक भी कैंप में उपस्थित हुए।

कैम्प के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, केसीसी का लाभ और छात्रवृत्ति, विभिन्न प्रकार सर्टिफिकेट जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। लिमडा पंचायत में आपकी योजना, आपको सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 40 लाभुकों को धोती साडी योजग का लाभ, एक आंगनबाड़ी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई तथा एक लाभुक को ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में 179 आवेदन प्राप्त हुए और 59 लोगों के बीच परिसम्पतियों का वितरण किया गया। साथ ही 33 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story