सभी विकास योजनाओं को समय पर पूरा करायें अधिकारी : आयुक्त
खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त दशरथ चंद्र दास शनिवार को खूंटी पहुंचे और परिसदन उपायुक्त लोकेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक आइटीडीए श्रीकांत यशवंत विसपुते, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिले की विभिन्न पंचायतों में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
आयुक्त ने जिला के विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त प्रतिवेदनों का अवलोकन कर संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और सीाी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियो को दिया। बैठक में उपायुक्त ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कूप, जाति, आय, मृत्यु, और दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, वन पट्टा, सर्वजन पेंशन योजना, साबित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडीट कार्ड, धोती, साड़ी, लूंगी, कंबल वितरण, अबुआ वीर दिशोम अभियान के तहत सृजित वन पट्टों का वितरण सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने से संबंधित प्राप्त आवेदनों और कार्यों की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।