सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल, दो रिम्स में रेफर
लोहरदगा, 1 सितंबर (हि.स.)। जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा से आकाशी सड़क में आकाशी टंगरा टोली के पास तीन मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार कलाम अंसारी मोटरसाइकिल से अपना छह वर्षीय बेटा को अपने ससुर माबूद अंसारी तिगरा निवासी के साथ इलाज के लिए ले जा रहे थे। विपरीत दिशा से नितेश साहू एवं विकास साहू अलग-अलग बाइक से आ रहे थे। इसी क्रम में आकाशी टंगरा टोली के पास तीनों बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें कलाम अंसारी एवं विकास साहू को गंभीर चोट लगी है। पांचों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भंडरा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को रिम्स रेफर किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।