शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला का मनाया गया जन्मोत्सव
शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन गर्व की अनुभूति : एसपी
पलामू, 4 दिसंबर (हि.स.)। डालटनगंज के सिंगरा में स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला चौक पर सोमवार को लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया। अध्यक्षता शहीद के पिता जितेन्द्र कुमार शुक्ला व संचालन आशुतोष पांडेय लकी और लोक गायक शिव चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। 28 पौंड का केक काटकर शहीद की माता उषा शुक्ला ने उसके साथ होने के एहसास को जीवंत रखा।
मौके पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासियों को गर्व की अनुभूति कराता है। झारखंड के पलामू में पहली बार देख रही हूं कि माता-पिता अपने शहीद बेटे के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम आयोजन कर बेटे का जन्मोत्सव मना रहे हैं। एसपी ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि शाहीद की वीर गति की तिथि को लोग याद करते हैं और कुछ दिनों के बाद उन्हें भी भूल जाते हैं। हमने अपने सेवा काल में पहली बार ऐसा देखा कि शहीद के जन्मोत्सव पूरा गांव सहभागिता निभा रही है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे भावी पीढ़ी को शहीदों के बारे में जानने का मौका मिलता है।
प्रथम मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि पलामू की धरती का लाल अनुराग मां भारती की सेवा के लिए सेना में अधिकारी बना था और देश सेवा में ही खुद को न्योछावर कर दिया। हम शहीद अनुराग को तहे दिल से सलाम करते हैं।
जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने कहा कि धन्य हैं वैसे मां-बाप जो अपने शहीद बेटा की स्मृति में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हमारा फर्ज है कि शहीद की कीर्ति को जिंदा रखें।
मौके पर भोजपुरी गायक गोलू राजा व गायिका खुश्बू सिंह ने अनोखे जन्मोत्सव में अलग समां बांध खुद को शहादत के सम्मान देने का हिस्सा बन सौभाग्यशाली बताया। झारखंड के प्रसिद्ध तबलावादक शिशिर कुमार शुक्ला ने कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।