विपक्ष को राज्य में विकास नजर नहीं आ रहा: हेमंत सोरेन
लोहरदगा, 28 नवंबर (हि.स.)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुड़ू प्रखंड के चीरी मैदान से विपक्ष पर हमला किया। मुख्यमंत्री ने लगभग 133 करोड़ की लागत से 21 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शुभारंभ किया। इसके अलावा 133 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले 20 सालों तक विपक्ष ने राज्य में जो गंदगी फैला रखी है उसे साफ करने में तीन साल लग गए। विपक्ष के लोगों को राज्य में हो रही विकास नजर नहीं आता है। राज्य के अति पिछड़े गांवों तक विकास योजनाओं को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। पिछले तीन सालों से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन राज्य सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रथम साल लगभग 35 लाख आवेदन मिले। दूसरे साल 55 लाख आवेदन मिला। आमजनों से मिले आवेदन पर अपनी निगरानी में समाधान कराते हुए राज्य के सभी वृद्धजनों को सर्वजन पेंशन का लाभ दिया। 18 साल से ऊपर के सभी बहनों को विधवा पेंशन दिया। लगभग 20 लाख नया ग्रीन राशन कार्ड के तहत दलितों, अल्पसंख्यकों तथा आदिवासियों को लाभ दिया। प्रधानमंत्री आवास के लिए दिल्ली का चक्कर लगाया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। तब जाकर राज्य में अबुआ आवास योजना का शुभारंभ करते हुए लगभग 8 लाख पिछड़ें, आदिवासियों, मूलवासियों को लाभ देंगे।
कार्यक्रम को वित्त वाणिज्य तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, श्रम नियोजन तथा प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू तथा अन्य ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर विधायक भूषण तिर्की, जिप अध्यक्ष रीना कुमारी भगत, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हरिश बिन जमां और उप प्रमुख ऐनुल अंसारी सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।