विद्यालय में मातृ दिवस का आयोजन

विद्यालय में मातृ दिवस का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय में मातृ दिवस का आयोजन


हजारीबाग, 12 मार्च (हि.स.)। केडी चिल्ड्रेन उच्च विद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य मीनू गुप्ता एवं उप प्राचार्य हेमलता मिश्रा की अध्यक्षता में मातृ दिवस मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मां के सम्मान में नृत्य नाटिका एवं स्तुति प्रस्तुत करके मां की मर्यादा से सभी को अवगत कराया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी माता के चरण धोकर मां का आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया।

विद्यार्थियों की माताओं के लिए संगीतमय कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता होने वाली माता को विद्यालय प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। मंच संचालन सहायक शिक्षिका कल्याणी दुबे ने और धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story