विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
खूंटी, 19 मार्च (हि.स.)। स्वीप कोषांग के मतदाता जागरुकता अभियान के तहत खूंटी के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को रैली निकाली गई। हाथों में मतदाता जागरुकता संबंधी तख्तियों के साथ रैली में शामिल विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता के संदेश दिए। बताया गया कि लोकतंत्र में चुनाव का महत्व सर्वाेपरि है।
इसे लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था की रीढ़ कहा गया है। 18 वर्ष आयु के प्रत्येक नागरिक को अपना मत देने का अधिकार है। हम सभी को अपने स्तर से मतदाता जागरुकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करनी है। मतदाताओं को मताधिकार की महत्ता से अवगत कराते हुए बताया गया कि अपने गांव-घर का एक भी मतदाता अपने मताधिकारा प्रयोग करने से छूट ना जाए, इसके लिए उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।