'विकसित भारत संकल्प यात्रा' एक विकसित सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता : राज्यपाल
-राज्यपाल ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण
गुमला, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से सटे के अरमई पंचायत में विकसित भारत संकल्प योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' एक विकसित सशक्त राष्ट्र के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता व संकल्प है। विकास का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे, कोई भी इससे वंचित न हो, यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
राज्यपाल ने कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की पावन भूमि से किया था। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व पहलों के बारे में लोगों के बीच जागरुकता उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों को कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के संदर्भ में अवगत कराने एवं शिक्षित करने का अभिनव तरीका है जो उनके सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक है।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया और अरमई पंचायत की मुखिया हीरा देवी को भूमि संबंधी आकड़ों का शत-प्रतिशत डिजिटलाइजेशन में सहयोग करने के लिए अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल ने सभी नागरिकों एवं उपस्थिति लोगों को 2024 तक देश को विकसित करने के संकल्प के तहत शपथ ग्रहण भी करवाया एवं उनके द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नए कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद सुदर्शन भगत, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उप विकास आयुक्त हेमंत सती सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।