वाजपेयी के जन्मदिन पर विधायक ने किया कंबलों का वितरण
खूंटी, 25 दिसंबर (हि.स.)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर तोरपा के विधायक कोचे मुंडा और उनकी पत्नी मोनिका मुंडा ने सोमवार को अपने पैतृक गांव ममरला में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया। इसके पूर्व विधायक और ग्रामीणों ने वाजपेयी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मौके पर विधायक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी आजीवन गरीबों और समाज के दबे-कुचलों के कल्याण में लगे रहे। उन्होंने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को गरीबों की सेवा में आगे आना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।