लोहरदगा में हर तरफ बह रही भक्ति की धारा
लोहरदगा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। लोहरदगा जिले में शारदीय नवरात्र के अवसर पर वातावरण भक्ति में हो गया है। श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना में लिन हैं।हर तरफ भक्ति की धारा बह रही है।
आकर्षक विधूत्त सज्जा के साथ भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है।पुरे शहर के साथ साथ गांवों को भी आकर्षक तरिके से सजाया गया है। पूजा पंडालों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है।जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।जगह जगह डांडिया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जगह जगह भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।
लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।