लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में कार सवार दो की मौत, तीन घायल

लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में कार सवार दो की मौत, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में कार सवार दो की मौत, तीन घायल


लोहरदगा, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग डिपो के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आल्टो कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में घायल सभी पांच युवकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ एनएच 143ए के किनारे खड़ी बॉक्साइड ट्रक (जेएच 07ई 6671) से आल्टो कार संख्या (जेएच 01एन 5743) पेड़ को टक्कर मारते हुए जा टकराई, जिससे कार सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर के निर्देश पर एएसआई राजेश राम लोहार, जमशेद खान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आल्टो कार लोहरदगा की ओर से सेन्हा की ओर जा रही थी। कार सवार सभी युवक नशे में धुत थे और कार की गति काफी तेज थी। घायलों की पहचान किस्को थाना क्षेत्र निवासी अनुज उरांव, सूरज उरांव तथा सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा ढोडा टोली निवासी अनु उरांव, चंदू उरांव तथा अमित उरांव के रूप में हुई है। अस्पताल ले जाने के क्रम में अमित उरांव और अनु उरांव की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आल्टो चालक की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना हुई है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story