लोहरदगा में स्चच्छता ही सेवा अभियान के तहत साईकिल रैली का आयोजन
लोहरदगा, 28 सितंबर (हि.स.)। लोहरदगा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली समाहरणालय मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजर कर लोगों को जागरूकता का संदेश दी।
साइकिल रैली को डीसी डॉक्टर प्रसाद कृष्ण वाघमारे, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ,एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने बताया कि लोहरदगा जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान को जमीनी स्तर पर उतारा जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना।
डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि इसकी शुरुआत नगर भवन से हुई है और 2 अक्टूबर को इसका समापन किया जाएगा. इस बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव-गांव टोला टोला तक लोग अब जागरुक होने लगे हैं और इसका सकारात्मक प्रभाव भी नजर आने लगा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।