लोहरदगा में शिल्पकारों के 25 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में शिल्पकारों के 25 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन


लोहरदगा, 2 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची द्वारा प्रायोजित विशेष घटक योजना के तहत अनुसूचित जाति के गण टपटेप, कारपेट दरी, शिल्पकारों के कौशल विकास के लिए आयोजित 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया।

इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला के किस्को प्रखण्ड के परहेपाट पंचायत में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, लोहरदगा व अतिथियों द्वारा किया गया। उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत नियमित रूप से इस हुनर का नियमित प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है। पारंपरिक डिजाईन के साथ नई अत्याधुनिक डिजाईनों को इसमें लाया जाना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि सबसे चुनौतीपूर्ण होता है किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के बाद उसमें बने रहना। जब कोई व्यवसाय शुरू करें तो धैर्य रखें। घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने प्रशिक्षणार्थियो को सफलतापूर्वक पूर्णता के लिए बधाई दी।उपायुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा आज प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम कुल 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story