लोहरदगा में यूनिफाइड कमांड की बैठक में निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा

लोहरदगा में यूनिफाइड कमांड की बैठक में निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में यूनिफाइड कमांड की बैठक में निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा


लोहरदगा, 26 फरवरी (हि.स.)। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई। बैठक में पिछली बैठक में आरईओ विभाग, लोहरदगा को दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई, जिसमें विभाग के अभियंता ने अनुपालन की जानकारी दी। साथ ही पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया। कमाण्डेंट, सीआरपीएफ ने सीआरपीएफ कैंपों में सोलर लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव रखा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, सीआरपीएफ कमाण्डेंट, अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुण्डा, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, सामान्य शाखा प्रभारी, नगर पर्षद प्रशासक, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सहायक अभियंता आरईओ समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story