लोहरदगा में याद किए गए नेताजी सुभाषचंद्र बोस
लोहरदगा, 23 जनवरी (हि.स.)। लोहरदगा में लोगों ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर याद किया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीसी डॉ. प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है। देश की आजादी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी हारिश बिन जमा ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनके योगदान को भूलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन राजमोहन खलखो, एसडीओ अमीत कुमार, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, समाज कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, थाना प्रभारी अनील उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।