लोहरदगा में भविष्य के मतदाताओं को दिलाई शपथ
लोहरदगा, 2 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को भविष्य के मतदाताओं को समाहरणालय परिसर में मतदाता शपथ दिलायी गई। स्वीप कोषांग ने भविष्य के मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखने के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, सामुदाय, भाषा या किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गई।
इस मौके पर स्वीप कोषांग की सुषमा नीलम सोरेंग, आईटीडीए परियोजना निदेशक-सह-वरीय पदाधिकारी, ईडीसी व पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, सीता पुष्पा, वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आईलिन टोप्पो समेत स्वीप कोषांग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।