लोहरदगा में प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में प्रभात फेरी निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश


लोहरदगा, 26 सितंबर (हि.स.)। उर्सुलाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय, लोहरदगा में केंद्रीय युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी से पहले प्राचार्य डॉ. सि. शिला ने छात्राओं को स्वच्छता का शपथ दिलाया। साथ ही कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। सभी लोगों को इस अभियान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। यह अभियान महाविद्यालय के प्रांगण से निकलकर अजय पार्क, बरवाटोली तथा जूरीया रोड के कूड़े-कचड़ों की सफाई करते हुए और स्वच्छता से संबंधित विभिन्न नारों से लोगों को जागरूक करते हुए वापस महाविद्यालय पहुंचा।

कार्यक्रम में एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story