लोहरदगा में पेड़ से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो रिम्स रेफर

लोहरदगा में पेड़ से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो रिम्स रेफर
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में पेड़ से टकराई स्कूटी, एक की मौत, दो रिम्स रेफर


लोहरदगा, 27 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हाईवे 143 ए कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो मोड़ मंटू ढाबा के समीप स्कूटी सवार ने सड़क के किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हैं। दोनों का लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप सेन्हा गांव निवासी चचेरे भाई अनिल मुंडा तथा कुलदीप मुंडा परिजन छत्तीसगढ़ के लोदाम गांव निवासी विवेक भगत के साथ लोहरदगा से कुड़ू आ रहे थे। इसी बीच कुड़ू थाना क्षेत्र के ननतिलो मोड़ मंटू ढाबा के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने विवेक भगत को मृत घोषित कर दिया है जबकि दोनों चचेरे भाई अनिल मुंडा तथा कुलदीप मुंडा को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story