लोहरदगा में पीडीजे राजेंद्र बहादुर को सेवानिवृति पर दी गई विदाई
लोहरदगा, 31 मार्च (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल सेवानिवृत्त हो गए। सिविल कोर्ट परिसर में सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। वे दो वर्ष चार माह 10 दिनों तक लोहरदगा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डालसा के अध्यक्ष रहते हुए सेवानिवृत हुए।
पाल ने कुल 28 वर्ष 03 माह 15 दिनों तक न्यायिक सेवा दी। बेतिया, पश्चिम चंपारण में 16 दिसंबर, 1995 को सेवा में योगदान देने के पश्चात इस वर्ष 31 मार्च को सेवानिवृत हुए। उन्होंने प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अखिलेश तिवारी को पीडीजे का प्रभार सौंपा।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय सुभाष, प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अखिलेश तिवारी, तृतीय जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार, वरीय सिविल जज अर्चना कुमारी, सीजीएम डॉक्टर चंदन, डालसा सचिव राजेश कुमार, प्रधान मजिस्ट्रेट जूविनाइल जस्टिस बोर्ड पूजा कुमारी लाल, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी सह निबंधक सिविल कोर्ट राज कल्याण एवं न्यायिक दंडाधिकारी सुचिता निधि तिगगा उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने लोहरदगा के अगले पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार पांडेय का चयन किया है। वे अगले सप्ताह तक लोहरदगा पीडीजे के रूप में अपना योगदान देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।