लोहरदगा में पत्नी को कुदाल से मार डाला, आरोपित पति फरार

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में पत्नी को कुदाल से मार डाला, आरोपित पति फरार


लोहरदगा में पत्नी को कुदाल से मार डाला, आरोपित पति फरार


लोहरदगा, 20 अगस्त (हि.स.)। जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा मलार टोली मे बीती रात पति ने पत्नी के ऊपर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपत पति फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक मलार टोली निवासी बेनामी मलार 35 वर्षीय पत्नी राखी मलार के साथ सोमवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर अखिलेश्वर धाम मे पूजा अर्चना कर घर लौटा था। रात करीब 10.30 बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बेनामी मलार ने घर में रखी कुदाल से मारकर उसकी हत्या कर दी। आज सुबह राखी का छोटा बेटा सत्यम मलार पास ही अपने मामा के घर से पहुंचा तो उसने मां को मृत पाया। इसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। भंडरा पुलिस थाना प्रभारी अरबिंद सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story