लोहरदगा में निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी


लोहरदगा में निकाला जुलूस-ए-मोहम्मदी


लोहरदगा, 16 सितंबर (हि.स.)। पैगम्बर हजरत मोहम्मद की जयंती सोमवार को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाई गई। इसे ईस्लाम धर्मावलंबियों ने जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी के रूप में मनाया। इस मौके पर अंजुमन ईस्लामिया के निगरानी में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गयी। इसका नेतृत्व मसाजिदों के आइमा-ए-कराम और अंजुमन ईस्लामिया कमिटी के ओहदेदरान व विभिन्न पंचायतों के सदर व सेक्रेटरी कर रहे थे।

झमाझम बारिश में हरे रंगों के परचम और खुबसूरत रंग-बिरंगे पताके हाथों में लिये जनसैलाब के रूप में मुस्लिम समुदाय स्थानीय जामा मस्जिद के समीप से होते हुए बड़ा तालाब, बगडू रोड़, तैगी नगर, अमला टोली, सोमवार बाजार, पावरगंज, बाबा मठ, न्यू रोड, महात्मा गांधी पथ, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, तेतर तर, थाना रोड समेत विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: जामा मस्जिद के पास पहुंचे। जहां दरूदो सलाम के बाद जिला समेत देश में शांति, सौहार्द एवं समृद्धि के लिए दुआओं के साथ जुलूस का समापन हुआ।

इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, सरदार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, असस्लातो वसस्लामो अलैका या रसूल अल्लाह जैसे नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। विभिन्न चौक-चौराहों पर जुलूस का स्वागत भी किया गया। जुलूस में अंजुमन ईस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सचिव शाहिद अहमद बेलू, मजलिस ए अम्मा के नाजिम हाजी जब्बारूल अंसारी, नाइब सदर हाजी नईम खान, अनवर अंसारी, सह सचिव अल्ताफ कुरैशी, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम अहमद रिजवी, कुरैशी मस्जिद के इमाम मौलाना अशदक, हाजी व कारी शाहीद साहब, परवेज आलम, मौलाना रेयाजउद्दीन, कारी कलिमुल्ला के अलावा विभिन्न मदरसों के नाजिमों के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

जूलूस को लेकर जिले के पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। हर चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं पुलिस कप्तान हारिस बिन जमां स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे थे। इसके अलावा अतिसंवेदनशील इलाकों में एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी समीर तिर्की, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर आदि लगातार पेट्रोलिंग करते नजर आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story